रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चारधाम यात्रा 2025 : 12 भाषाओं में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी

उत्तराखंड में आगामी 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा।

इसी कड़ी में चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने SOP जारी कर दी है। विभाग की ओर से देशभर के श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 12 भाषाओं में स्वास्थ्य संबंधी निर्देश और SOP जारी की गई है।

किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर 104 नंबर पर कॉल किया जा सकेगा। जिससे श्रद्धालुओं को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

  • स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य जांच, सतर्कता और चिकित्सकीय तैयारियों पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
  • स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से यह भी कहा गया है कि वे अपने राज्य से चिकित्सा विशेषज्ञों खासकर हृदय रोग,आस्थि रोग, सर्जन जैसे चिकित्सकों को स्वैच्छिक रूप से चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित चिकित्सालयों में योगदान देने के लिए प्रेरित करें। ये योगदान कम से कम 15 दिनों के लिए होगा, जिससे तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
  • स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेवल सहित 28 पैरामीटर की जांच के लिए स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। यह सभी प्वाइंट रजिस्ट्रेशन प्वाइंट के साथ जोड़े गए हैं ताकि यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों की पूरी स्वास्थ्य जांच हो सके। यात्रा मार्ग पर मेडिकल रिलीफ प्वाइंट की संख्या बढ़ाई गई है और वहां पर डॉक्टरों के साथ प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती की जाएगी।
  • यात्रियों की स्वास्थ्य जांच को आसान बनाने के लिए यात्रा मार्गों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। यहां पर ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन लेवल, वजन, लंबाई और शरीर का तापमान मापा जा सकेगा साथ ही, टेलीमेडिसिन सेवा के तहत 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा भी दी जाएगी।
  • स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें केदारनाथ यात्रा मार्ग के दौरान आती हैं। इसलिए केदारनाथ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया गया है। यात्रा मार्ग पर 10 मेडिकल रिलीफ पोस्ट और दो पीएचसी सेंटर स्थापित किए गए हैं। गुप्तकाशी,फाटा,गौरीकुंड और नारायणकोटी में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे,जहां यात्रियों की फ्री हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी।

तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी

  • यात्रा से पूर्व अनिवार्य स्वास्थ्य जांच कराएं।
  • आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त मात्रा साथ रखें।
  • स्वास्थ्य एवं पर्यटन पंजीकरण ऐप पर अनिवार्य पंजीकरण करें।
  • स्क्रीनिंग केंद्र एवं चिकित्सा राहत पोस्ट का लाभ उठाएं।
  • पर्याप्त जल, संतुलित आहार एवं हल्के गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
  • कम से कम दो माह पूर्व पैदल चलने, प्राणायाम एवं हृदय संबंधी व्यायाम अपनाएं।
  • हल्की परतों वाले कपड़े, गरम वस्त्र, दस्ताने एवं ऊनी सामग्री साथ रखें।
https://regionalreporter.in/promoting-regional-cooperation-in-bangkok/
https://youtu.be/h1rqdh3vksc?si=jV2Wlk0ZNslsodin
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: