रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

27 प्रतिभागियों ने रामलीला के लिए ऑडिशन में किया प्रतिभाग

रामलीला कमेटी ने किया था महिलाओं को भी रामलीला में शामिल करने का निर्णय
ऑडिशन में महिलाओं ने दिखाई खासी रूचि

श्रीनगर गढ़वाल में एक सौ छब्बीसवें वर्ष में पहुंच रही रामलीला के मंचन के लिए रामलीला कमेटी ने कई महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया है।

इस वर्ष पात्रों को ऑडिशन से चयनित किए जाने के साथ ही संगीत पक्ष को मजबूत करने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।

रामलीला मैदान में इसके लिए आयोजित पहले ऑडिशन में 27 प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन से रामलीला कमेटी के सदस्यों तथा उपस्थित दर्शकों को मन मोहा।

विस्तार

रामलीला मैदान में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं कलाकार प्रहलाद भट्ट, त्रिभुवन उनियाल, वर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्रमणि मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, संजय गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, संगीत निर्देशक वीरेन्द्र रतूड़ी, गायिका प्रिया ठक्कर, वसुधा गौतम, वादक जगमोहन, व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश असवाल, रामलीला के कलाकार सुदेश जुगराण, सुधीर डंगवाल, आशीष उनियाल, भानेश असवाल, दीपक उनियाल, रो. मनीष कोठियाल, प्रियवर्त जोशी तथा बड़ी संख्या में पहुंचे अन्य दर्शकों की उपस्थिति में रामलीला कमेटी ने रामलीला के लिए ऑडिशन किया।

इस अवसर पर 27 प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रामलीला के विभिन्न पात्रों का शानदार अभिनय किया।

ऑडिशन में सीमा कण्डारी ने शबरी, प्रियंका बर्त्वाल ने कैकयी-/शूर्पणखा, शेखर नेगी ने राम-शूर्पणखा, अनमोल काला ने राम, गीता नेगी, सुनीता कुंवर, भूमिका ने कौशल्या, संदीप मंमगाई ने भरत-शत्रुघ्न, संतोष सती, आशुतोष कुकरेती ने भरत, कुमुद रावत ने सीता, प्रियांशी ने पार्वती, अभय ठाकुर, सानिध्य भट्ट ने शत्रुघ्न, विनायक अग्रवाल ने सुग्रीव-हनुमान, आरूषी डोभाल ने अहल्या, दिव्यांश डंगवाल ने डायलॉग, हर्षित पुरोहित ने डायलॉग, गौतम डुकलान ने डायलॉग, धीरज पोखरियाल ने डायलॉग, संस्कृत विद्यालय, कन्हैया थपलियाल, आयुष बहुगुणा, राघव भट्ट, पवन जोशी, सूर्यांश किमोठी, विमल प्रतिभागियों ने अन्य किरदारों के लिए ऑडिशन दिए।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी मनीष बडोनी उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/all-12-accused-acquitted-in-mumbai-local-train-blast-case-after-19-years/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=qZdiNbBgirsIsYil
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: