रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सेवा पखवाड़ा के तहत श्रीनगर में चला ‘स्वच्छ भारत अभियान’

मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान रविवार, 28 सितम्बर को श्रीनगर स्थित सरदारनाथ घाट पर स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व आंदोलनकारी अनिल स्वामी ने हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा “किसी स्वस्थ देश के लिए उसके मनुष्यों का स्वस्थ होना आवश्यक है, मानसिक व शारीरिक रूप से”।

इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर घाट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और साफ-सुथरे वातावरण के महत्व को समझाना था।

साथ ही पूर्व ग्राम प्रधान नैथाना केवल सिंह कठैत, भव्य बाई, निधि बाई, रमेश चंद्र बगवाल, आशा देवी, सुधा देवी, त्रिलोचनी देवी, चंदा देवी, आनंद प्रसाद, जितेंद्र राणा, प्रकाश, लक्ष्मी देवी और अंकिता समेत कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

https://regionalreporter.in/the-commission-was-constituted-under-the-chairmanship-of-justice-uc-
dhyani/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=L8lo7xIUiuytKVRL

Amisha Goswami
Amisha Goswami
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: