परेड ग्राउंड पहुंचकर सीबीआई जांच व पेपर निरस्त करने का दिलाया भरोसा
देहरादून परेड ग्राउंड में उत्तराखण्ड बेरोजगार संगठन व स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले देहरादून परेड ग्राउंड में बीते दिनों से पेपर लीक मामले पर चल रहे आंदोलन को खत्म करने तथा आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाने स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार, 29 सितम्बर को परेड ग्राउंड पहुंचे।
परेड ग्राउंड पहुंचकर सीएम ने कहा कि, वे भी आंदोलनकारियों के साथ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, उत्तराखण्ड के युवाओं के साथ किसी भ्ज्ञी तरह का अन्याय नहीं किया जाएगा।
एसआईटी तथा जिला स्तर पर चल रही जांच के उपरांत जो भी निर्णय होगा उसके आधार पर मामले की सीबीआई जांच तुरंत संस्तुत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि, इस मामले पर सीबीआई जांच को लेकर युवा किसी भी तरह के संशय में न रहे।
Leave a Reply