451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित
उत्तराखंड में लंबे समय से खाली पड़े प्राथमिक शिक्षकों के पदों को भरने की दिशा में सरकार ने बड़ी पहल की है।
प्रदेश में 2,100 सहायक अध्यापकों (प्राथमिक) के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।
जिलेवार निकलेगा भर्ती विज्ञापन
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक जिला कैडर के अंतर्गत आते हैं, इसलिए भर्ती विज्ञप्ति भी जिला स्तर से ही जारी की जाएगी।
निदेशक प्राथमिक शिक्षा को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक जिले में रिक्त पदों की संख्या के अनुसार आवेदन आमंत्रित करें।
निदेशालय स्तर से आदेश जारी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के कुल 2,100 रिक्त पदों में से 451 पदों पर भर्ती प्रक्रिया फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है। शेष 1,649 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में 3,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की है, जिससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है।
एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका
भर्ती प्रक्रिया में एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राज्य कैबिनेट ने बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन किया है।
इसके तहत:
- साल 2017 से 2019 तक के एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षु अब भर्ती के पात्र होंगे।
- साथ ही सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों को भी नियमावली में सम्मिलित किया गया है।












Leave a Reply