कहासुनी के बाद पति ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर किया हमला

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के गैरखेत गांव में किराये के मकान में रह रहे नेपाली मजदूर ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने अपना गला काटने का भी प्रसास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बागेश्वर में बीती रात 1:30 बजे कपकोट तहसील के ग्राम गैरखेत में किराए पर रह रहे 35 वर्षीय सगुने कामी, पुत्र अमरेक कामी, जिला मोहू, मूल निवासी नेपाल, हाल निवासी गोविन्द राम, पुत्र पदम राम निवासी गैरखेत थाना कपकोट जनपद बागेश्वर के द्वारा अपनी पत्नि शारदा कामी (32 वर्ष) की सिर पर धारदार हथियार से चोट मार दी। जिस कारण शारदा कामी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ग्राम प्रधान दरवान सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद एसओ कैलाश बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लिया। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। एसओ बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति के शराब के नशे में होने के कारण दोनों में कहासुनी हुई और इस घटना में महिला की मौत हो गई।

सगुने कामी द्वारा अपने गले में भी स्वयं वार किया गया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कपकोट भेजा गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय बागेश्वर रेफर किया गया। पुलिस टीम मृतका के पंचायतनामा की कार्यवाही की कर रही है। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://regionalreporter.in/supreme-courts-decision-on-domestic-violence-act/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=Mf20PFtQr1HelWeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: