Uttakhand: यहां पांच वर्षीय मासूम के साथ छेड़खानी का मामला

उत्तराखंड में में उत्तरकाशी जिले के बड़कोट से पांच साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला आया है। परिजनों के तहरीर के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। 

विस्तार

SHO बड़कोट दीपक कठैत ने बताया कि 30 वर्षीय शराफत, पुत्र कय्यूम निवासी सहानपुर, बिजनौर जो कि बड़कोट सैलून में काम करता है। उसने नेपाली मूल की बच्ची से छेड़खानी की थी। इसकी जानकारी होने पर बच्ची के परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज की। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। 

गुरूवार, 26 सितम्बर को आरोपी को भाटिया बैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। उधर, बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस अफसरों को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कार्रवाई और बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की। इधर, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

https://regionalreporter.in/attack-on-wifes-head-with-a-sharp-weapon/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=aVjDyIIV1DMN4a71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: