लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब हाई तकनीक से लैस बीएस-6 बसें उत्तराखंड में सड़कों पर फर्राटा भरेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में आज 130 नई बसें शामिल हो गई हैं। देहरादून आईएसबीटी पर सीएम धामी ने बसों का लोकार्पण किया।
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में बीएस-छह मॉडल की 130 बसों को शामिल करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण और भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण प्रदेश में प्रभावी परिवहन तंत्र बहुत आवश्यक है।
धामी ने यहां अन्तरराज्यीय बस टर्मिनस (ISBT) से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि निगम के बेड़े में नयी बसों के शामिल होने से राज्य के विकास में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ी है।
उन्होंने कहा, ”आधुनिक तकनीक से युक्त ये नयी बसें न केवल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी, बल्कि प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों में भी नयी ऊर्जा का संचार करेंगी।” धामी ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों की तुलना में चुनौतीपूर्ण हैं और राज्य के दुर्गम तथा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं के लिए परिवहन नेटवर्क पर ही निर्भर हैं।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/10/4908e0d4ec11d07a79c4cea6b2d2bafa1728461200540651_original-1024x576-1.jpg)
‘पर्यटन’ प्रदेश अर्थव्यवस्था की रीढ़-CM धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और ऐसे में प्रभावी परिवहन तंत्र न केवल यात्रियों की सुविधा के लिए अति-आवश्यक है बल्कि आर्थिक विकास में भी अपना योगदान देता है।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के हर कोने को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए संकल्पित है। धामी ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व तक राज्य परिवहन निगम 500 करोड़ रूपये से भी अधिक के घाटे में था, लेकिन पिछले तीन वर्षों से वह लगातार मुनाफे में है। इसके लिए उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर चालकों, परिचालकों और तकनीकी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने का भी फैसला किया गया है।