खुशखबरीः 63वीं नेशनल एथलेटिक्स में अंकिता ध्यानी ने जीता गोल्ड

मूल रूप से पौड़ी की रहने वाली हैं अंकिता ध्यानी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हरियाणा के पंचकूला में 27 से 30 जून तक चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में यह कीर्तिमान रचा है।

विस्तार
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि 27 से 30 जून तक पंचकूला में 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पहले दिन महिला वर्ग में अंकिता ध्यानी ने पांच हजार मीटर दौड़ 16 मिनट 10.31 सेकंड का समय में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हिमाचल की सीमा ने दूसरा और महाराष्ट्र की संजीवनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

https://regionalreporter.in/sdrf-jawan-rajendra-singh-nath-created-history/

मूल रूप से पौड़ी जनपद की रहने वाली अंकिता इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। अंकिता के पदक जीतने पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने खुशी प्रकट कर उन्हें बधाई दी।

हाल ही में उन्होंने तेहरान में हुई एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। उनके नाम विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक दर्जन से अधिक स्वर्ण, करीब आधा दर्जन रजत और तीन कांस्य पदक है। अंकिता ध्यानी इस सफलता पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ ने हर्ष जताया है।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: