उत्तराखंड के बृजेश टम्टा ने जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
रीजनल रीपोर्टर ब्यूरो
पांच युवा भारतीय मुक्केबाजों ब्रिजेश टम्टा, आर्यन हुडा, यशवर्धन सिंह, लक्ष्मी और निशा ने सोमवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बाॅक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते।
पिथौरागढ़ के बाॅक्सर बृजेश ने एक बार फिर से विदेश की धरती पर झंडा गाड़ दिया है। ब्रिजेश ने 25 अप्रैल से 6 मई तक होने वाली प्रतियोगिता में पुरुष 48 किग्रा फाइनल में ताजिकिस्तान के मुमिनोव मुइनखोद्झा को 5-0 से हराकर भारत को टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
बृजेश मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के जगतड़ के निवासी हैं। उनके पिता फकीर राम प्राइवेट में नौकरी करते हैं और माता मंजू देवी एक कुशल गृहिणी हैं।
भारत ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में युवा वर्ग में 22 पदक जीते, जिसमें चीन, भारत, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे मुक्केबाजी देशों सहित 24 से अधिक देशों के 390 से अधिक मुक्केबाजों की उपस्थिति के साथ हाई-वोल्टेज प्रतियोगिता सम्पन्न की गई।
लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि बृजेश ने लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता है। वर्तमान में वह खेलो इंडिया सेंटर देव सिंह मैदान में कोच निखिल महर से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उन्होंने पिछले साल 46 किलोग्राम भार वर्ग में जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।