विश्व के टाॅप 100 बैडमिंटन खिलाड़ियों में हुए शामिल सेन बन्धु

चिराग सेन लक्ष्य सेन टाॅप 100 बैडमिंटन खिलाड़ियों में हुए शामिल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखण्ड अल्मोड़ा जिले के दोनों भाई एक साथ वर्ल्ड रैंकिंग टाॅप 100 में शामिल होने पर पूरे पूरे उत्तराखण्ड को गौरवान्तित कर दिया है साथ ही परिवार में खुशी का माहौल है। पहाड़ के दो बेटों ने पूरे देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करके दिखाया।

उत्तराखंड के होनहार देश-विदेशों में लगातार अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं। जिसमें अल्मोड़ा के दो भाइयों का नाम सामने आया है भारतीय बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों सेन बंधुओं ने विश्व पटल पर उत्तराखंड से साथ-साथ पूरे भारत को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।

उत्तराखंड के सेन बंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यू) द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में पहली बार एक साथ टाॅप-100 में शामिल हो गए हैं। पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके शटलर लक्ष्य सेन रैंकिंग में दो पायदान ऊपर आकर अब 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बीती 30 अप्रैल को पेरिस ओलंपिक के लिए बीडब्ल्यूएफ ने फाइनल सूची प्रकाशित की। इसमें लक्ष्य के बड़े भाई चिराग सेन पहली बार 93वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं और इसमें लक्ष्य सेन 13वीं रैंक पर थे। लेकिन एक हफ्ते बाद जारी हुई नई रैंकिंग में लक्ष्य को दो पायदान का फायदा मिला है।

वे अब 65138 अंकों के साथ अब विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एक साल में 18 विश्वस्तरीय टूर्नामेंट में चिराग ने 19466 अंक हासिल किए हैं। दोनों के इस विशेष उपलब्धि पर भारत समेत समुच्च उत्तराखंड को उन पर गर्व है।

https://regionalreporter.in/asian-youth-boxing-championship/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: