रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
CBSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98ः विद्यार्थी पास हुए हैं।
लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16.21.224 स्टूडेंट्स ने दी थी. जिसमें से 14.26.420 (87.98 प्रतिशत) पास हुए हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 7126 केंद्र बनाए गए थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कुल 1,10,50,267 काॅपियां चेक की गई थीं।
रेनबो पब्लिक स्कूल की ओर से जारी मेरिट सूची
13 मई 2024 को सीबीएसई के दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर गढ़वाल के विज्ञान वर्ग में आर्यन नौटियाल और आयुषी बिष्ट ने 96%अंक हासिल कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। आयशा हाशमी और मयंक कठैत ने 95.4%दूसरे स्थान पर तथा अमिता फौंदनी 93.8%तीसरे स्थान पर रहे।
कक्षा 12वीं में काॅमर्स में राहुल चैधरी 93.8%पप प्रथम, नेहा कैंतुरा 93.4% द्वितीय तथा अक्षय सिंह नेगी 92.6% तृतीय और ह्यूमैनिटीज (कला वर्ग ) में रिद्धी बलूनी 95.2% प्रथम, रिया शेखर 94.2% द्वितीय तथा सिद्धि बलूनी 93.8% तीसरे स्थान पर रही।
कक्षा दसवीं में हैप्पी जोशी 98% हासिल कर टाॅपर्स में प्रथम स्थान पर, आकृति कलैटा व पीयूष फौंदनी 96.6% दूसरे तथा आकृति बुटोला 96.2% तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल ने सभी टाॅपर छात्र-छात्राओं और अन्य छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी और और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना शुभ आशीष दिया।
शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की ओर से जारी मेरिट सूची
13 मई को सीबीएसई द्वारा12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा। जिसके लिए प्रधानाचार्य शशि नेगी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
विज्ञान वर्ग में कक्षा 12वीं के छात्र विकास पैन्यूली (पुत्र श्री मनोज पैन्यूली एवं विनीता पैन्यूली)ने 94.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष (प्रथम स्थान प्राप्त) किया उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया। इसके साथ ही 92% अंक प्राप्त कर अंजली रावत दूसरे स्थान पर तथा आरुषि जायड़ा 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।
वाणिज्य वर्ग में पीयूष सेमवाल 85.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान में तथा सिमरन पंत 85% अंक के साथ दूसरे स्थान पर। निधि मैठाणी व अर्पित रावत 82% अंक के साथ तीसरे स्थान रहे।
कला वर्ग में चेतना 84% के साथ प्रथम स्थान पर तथा प्रियांशी गिरि 72% के साथदूसरे स्थान पर रही। विद्यालय प्रशासन तथा समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों की सफलता पर ख़ुशी जताई है।
10वीं में शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100% रहा। कक्षा दसवीं के छात्र भार्गव डिमरी ने 95.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाॅप किया। इसके साथ ही स्नेहिल पांडे 94.2 % के साथ दूसरे स्थान पर व आयुष राजवंशी 92 % के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के 6 छात्र/त्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया परीक्षा परिणाम आते ही पूरे स्कूल में हर्षोल्लास का वातावरण छा गया सभी अध्यापक ध्अध्यापिकाओं ने बच्चों की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी ।