उत्तराखण्ड बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, प्रियांशी, पीयूष तथा कंचन रहे अव्वल

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाफल में 10वीं कुल 89.14 प्रतिशत, 12वीं में कुल 86.23 प्रतिशत रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखण्ड बोर्ड ने वर्ष 2024 में आयोजित 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं परीक्षा में कुल परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 प्रतिशत तथा बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 प्रतिशत रहा। 12वीं में कुल परीक्षाफल 86.23 प्रतिशत रहा जिसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 तथा बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 रहा।

प्रियांशी, पीयूष तथा कंचन रहे अव्वल
प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए विवेकानन्द इण्टर काॅलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलीया तथा एच.जी.एस. एस.वी.एम. इण्टर काॅलेज कुषुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से अव्वल स्थान प्राप्त किया, जबकि हाईस्कूल की श्रेष्ठता सूची में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में 500 अंक यानि 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

सम्मानसहित ये रहे मुख्य तथ्य
इण्टरमीडिएट में कुल 94,255 पंजीकृत परीक्षार्थी थे, जिसमें 92,020 परीक्षा सम्मिलित हुए तथा 76,039 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
हाईस्कूल परीक्षा में 1,15,666 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए तथा 1,12,377 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 1,00179 परीक्षा उत्तीर्ण हुए है। हाईस्कूल परीक्षा में सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10,594 है, जो 9.42 प्रतिशत रहा है जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 90937 है जो 10.79 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 31,116 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 44,320 परीक्षार्थी तथा तृतीय श्रेणी में 14,139 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 37,581, द्वितीय श्रेणी में 27,607 तथा तृतीय श्रेणी में 226 परीक्षार्थी सफल रहे।

https://regionalreporter.in/people-gathered-to-see-old-tehri/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: