अरुण मिश्रा
नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत समस्त विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जनसहभागिता द्वारा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है। प्रस्तावित कार्यक्रमों के सापेक्ष नगर पालिका परिषद् गौचर द्वारा 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, रा०आ० बा० इ० कॉलेज की छात्राओं, निकाय के स्वच्छता ब्रॉण्ड एम्बेस्डर विपुल रावत, जयन्ती देवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वच्छता रैली निकाली गई।
नगर पालिका गौचर के कार्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ ली गई व नगर पालिका गौचर द्वारा विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता पर आधारित पेण्टिंग, चित्रकला, निबन्ध, व कविता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को भी पुरुष्कृत किया गया। नगर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित शहीद स्मारक निकट ताज पैलेस, गौचर मेला मैदान व रामा मार्केट गौचर में शहीद स्मारक का माल्यार्पण किया गया।

नगर पालिका परिषद् गौचर द्वारा 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर को नगर के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद् गौचर द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलओं, निकाय स्वच्छता ब्रॉण्ड एम्बेस्डरों एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा वार्डो में जन जागरुकता कार्यक्रम भी चलाकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही नगर क्षेत्र गौचर की जनता से यह आग्रह किया कि सभी लोग घरों में आ रहे पर्यावरण मित्रों को ही अपने घरों का अजैविक कूडा (सूखा कूडा) दें व जैविक कूडें का निस्तारण अपने ही परिसर में खाद् बनाकर करें व अपने घरों, मौहल्लों, एवं वार्डो में एक पेड़ मां के नाम थीम पर एक-एक पेड़ अवश्य लगायें। वृक्षों को सरंक्षित रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया, जिससे कि हमारा नगर स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रहें।
इस अवसर पर नगर पालिका गौचर के अधिशासी अधिकारी ज्योति प्रसाद उनियाल, अवर अभियन्ता राजीव चौहान, कर संग्रहकर्ता रघुनाथ सिंह खत्री, लिपिक सुबोध रावत, मनोज सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, जयदीप सिंह, नागेन्द्र सिंह, भरत सिंह चौहान, जीतेन्द्र कनवासी, सुभम कनवासी, मनीष कुमार, सफाई हवलदार उदेशपाल के साथ अन्य पर्यावरण मित्र, रा०बा०इ०का० गौचर की अध्यापिका अंजू बिष्ट, जयन्ती देवी, विपुल रावत, कमलकान्त काण्डपाल, पवित्रा बिष्ट, रीना बिष्ट इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ता जन-जागरुकता रैली में सम्मिलित हुए। अंत में ज्योति प्रसाद उनियाल अधि० के द्वारा जनता से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।