ऑल इंडिया वीवी नाटु बैडमिंटन टूर्नामेंट में ध्रुव रावत ने जीता गोल्ड

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

अल्मोड़ा के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन ध्रुव ने योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में डबल्स का गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत की इस सफलता से अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। 8 से 14 जुलाई तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट में उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अल्मोड़ा के ध्रुव रावत एक अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

ऑल इंडिया वीवी नाटु बैडमिंटन टूर्नामेंट में ध्रुव रावत ने जीता गोल्ड

फाइनल में ध्रुव ने अपने पार्टनर सूरज गोला निवासी असम के साथ मिलकर केरल के रवि किशन पीएस और महाराष्ट्र के आक्शन शेट्टी की जोड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। ध्रुव की इस उपलब्धि से खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर है। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने उनकी इस सफलता पर खुशी जताई है।

https://regionalreporter.in/naveen-joshi-is-happy-to-receive-the-honor/
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: