एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, श्रीनगर के 8-14 वर्ष की आयु वर्ग में कुल 108 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, श्रीनगर के लिए यह एक गर्व का क्षण है। स्कूल के 08 होनहार खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत आयोजित ‘स्पोर्ट्स बैटरी टेस्ट में सफल प्रदर्शन कर छात्रवृत्ति योजना हेतु चयन हुआ है।
8-14 वर्ष की आयु वर्ग में कुल 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 8 प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट शारीरिक क्षमता और खेल कौशल के बल पर सफलता पाई।
उक्त योजना के तहत चयनित छात्रों को ₹1500 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो उन्हें उनके खेल प्रशिक्षण और पोषण संबंधित आवश्यकताओं में सहायक होगी।
स्कूल के विजेता छात्र
- यशवनी (कक्षा 4, आयु वर्ग: 8-9 वर्ष)
- ईशान्या (लगातार दूसरी बार चयनित, कक्षा 6बी, आयु वर्ग: 9-10 वर्ष)
- आयुष चमोली (लगातार तीसरी बार चयनित, कक्षा 6ए, आयु वर्ग: 10-11 वर्ष)
- दीक्षित चंदोला (लगातार दूसरी बार चयनित, कक्षा 8बी, आयु वर्ग: 11-12 वर्ष)
- आरव गोस्वामी (कक्षा 6ए, आयु वर्ग: 11-12 वर्ष)
- त्रिलोक सिंह (कक्षा 9ए, आयु वर्ग: 12-13 वर्ष)
- आर्यन रावत (लगातार दूसरी बार चयनित, कक्षा 10, आयु वर्ग: 13-14 वर्ष)
- सार्थिका (कक्षा 9ए, आयु वर्ग: 13-14 वर्ष)
यह उपलब्धि न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने इन विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और भविष्य में उनकी उपलब्धियों की आशा जताई है।