अपर अभियंता की सर्विस बुक ढूंढने के लिए मिला कार्मिकों को आदेश
गंगा असनोड़ा
उत्तराखंड में इंजीनियरिंग की खस्ताहाली यहां की सड़कों और पुलों को निर्माण में कई बार जगजाहिर है। फिर भी यहां के अभियंताओं की मति इस कदर मारी जाएगी, इसका लिखित नमूना तो पहली बार ही देखने को मिला है।
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि, लोहाघाट के अधिशासी अभियंता द्वारा जारी एक आदेश में अपने समस्त कार्मिकों से शनिवार 17 मई को दो – मुठ्ठी चावल लाने का आदेश दिया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि खंड के ओर सहायक अभियंता की सर्विस बुक खो गई है और वे इससे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। सर्विस बुक का पता लगाने के लिए सभी कार्मिक शनिवार को दो दो मुट्ठी चावल के साथ कार्यालय में हाजिर हों।
यह आदेश उत्तराखंड में इंजीनियरिंग की वास्तविक स्थिति को स्पष्ट करता है। जब अभियंता ऐसे होंगे, तो अभियांत्रिकी कैसी होगी, यह स्वतः अंदाजा लगाया जा सकता है।