देर रात लगी आग से इलाके में मची अफरा-तफरी
शहर के श्रीनगर रोड पर बीती देर रात एक कार वाशिंग और एक्सेसरीज की दुकान में भीषण आग लग गई। अचानक लगी इस आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आस-पास की अन्य दुकानें इसकी चपेट में आने से बच गईं।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ढाई से तीन लाख का नुकसान
दुकान स्वामी मुकेश नेगी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग से कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल फोन, महंगे वाहन एसेसरीज, नकदी, बैंक पासबुक, चेकबुक और लेनदेन का रजिस्टर पूरी तरह जलकर राख हो गया। अनुमानित आर्थिक नुकसान लगभग ढाई से तीन लाख रुपये तक पहुंच गया है।
आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देने की कोशिश की गई, लेकिन नंबर न लगने से स्थानीय लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया। पड़ोसी महेश ढोंडियाल और अन्य दुकानदारों ने प्रेशर पाइप की मदद से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि यदि कुछ देर और हो जाती तो आग अन्य दुकानों में फैल सकती थी।

प्रशासन जांच में जुटा
घटना के बाद पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मदद और मुआवजे की मांग की है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply