Major fire in restaurant in Chamba area of Tehri टिहरी के चंबा इलाके में रेस्टोरेंट में भीषण आग

रेस्टोरेंट के तीन कर्मचारी झुलसे
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
टिहरीः चंबा ब्लाॅक रोड पर एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। इस दौरान किचन में काम कर रहे तीन कर्मी झुलस गए। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है भर्ती। बताया जा रहा है कि किचन में रखे गैस सिलिंडर में लीकेज होने से आग भड़की। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। https://regionalreporter.in/nominations-will-be-withdrawn-till-3-pm-on-saturday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: