रेस्टोरेंट के तीन कर्मचारी झुलसे
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
टिहरीः चंबा ब्लाॅक रोड पर एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। इस दौरान किचन में काम कर रहे तीन कर्मी झुलस गए। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है भर्ती। बताया जा रहा है कि किचन में रखे गैस सिलिंडर में लीकेज होने से आग भड़की। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। https://regionalreporter.in/nominations-will-be-withdrawn-till-3-pm-on-saturday/