रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

नगर के प्रतिष्ठित भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार, 30 अगस्त 2025 को बीते मई माह में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर तीन पृथक पृथक वर्गों में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में आयुश भट्ट कक्षा 4 ने 56 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, आराध्या मैठाणी कक्षा 4 ने 52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा मानवेन्द्र कक्षा 5, दिव्यांशी काला व नेहा भटकोटी कक्षा 4 ने 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए प्रो.एस.एस. रावत

जूनियर वर्ग में अंश पोखरियाल कक्षा 6 ने 66% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, यामिनी व दिव्या सेमवाल क्रमशः कक्षा 6 व 8 ने 64% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शगुन रावत कक्षा 8 ने 60% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में संस्कृति कांडपाल कक्षा 12 ने 72% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, रोहन रावत कक्षा 12 ने 62% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व अभिनव भट्ट कक्षा 11 ने 60% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के अतिरिक्त तीनों वर्गों में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 50% से ऊपर अंक प्राप्त किए।

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा 50% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो.एस.एस. रावत के संयोजन व सहयोग से सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक बृजेश भट्ट, अध्यक्ष प्रो.एस. एस. रावत, डॉ.अरुण कुकसाल व डॉ.योगेन्द्र कांडपाल उपस्थित रहे।

प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए डॉ.अरुण कुकसाल
https://regionalreporter.in/si-gulmanayak-results-declared/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=j5lSCkNknYWBa0oq
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: