नगर के प्रतिष्ठित भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार, 30 अगस्त 2025 को बीते मई माह में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर तीन पृथक पृथक वर्गों में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में आयुश भट्ट कक्षा 4 ने 56 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, आराध्या मैठाणी कक्षा 4 ने 52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा मानवेन्द्र कक्षा 5, दिव्यांशी काला व नेहा भटकोटी कक्षा 4 ने 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में अंश पोखरियाल कक्षा 6 ने 66% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, यामिनी व दिव्या सेमवाल क्रमशः कक्षा 6 व 8 ने 64% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शगुन रावत कक्षा 8 ने 60% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में संस्कृति कांडपाल कक्षा 12 ने 72% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, रोहन रावत कक्षा 12 ने 62% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व अभिनव भट्ट कक्षा 11 ने 60% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के अतिरिक्त तीनों वर्गों में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 50% से ऊपर अंक प्राप्त किए।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा 50% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो.एस.एस. रावत के संयोजन व सहयोग से सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक बृजेश भट्ट, अध्यक्ष प्रो.एस. एस. रावत, डॉ.अरुण कुकसाल व डॉ.योगेन्द्र कांडपाल उपस्थित रहे।


Leave a Reply