विभागों में समायोजित करने के लिए कार्य कर रही सरकारः मुख्यमंत्री
कौशल प्रशिक्षण योजना लागू कर रोजगार संबंधी भी देंगे प्रशिक्षण
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अग्निवीर सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ लगातार राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले दिनों सेना ने अग्निवीर भर्ती योजना में संशोधन पर विचार करने की भी बात कही थी। अब उत्तराखंड सरकार अग्निवीरों के सुरक्षित भविष्य के लिए उन्हें नियोजित करने का कार्यक्रम तैयार करने जा रही है।
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैनाल रोड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से अग्निवीरों के समायोजन को लेकर बातचीत कि उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब अग्निवीर योजना आई थी तभी उन्होंने पूर्व सैनिकों से मिलकर इस पर बात की थी और यह भी स्पष्ट कर दिया था कि ऐसे युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में समायोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में पुलिस विभाग के साथ ही बाकी विभागों में भी अग्निवीरों को समायोजित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार को यदि आरक्षण लागू करने की आवश्यकता होगी तो वह मंत्रिमंडल में इस प्रस्ताव को लाकर अग्निवीर के लिए आरक्षण भी लागू करवाएंगे।
राज्य में कौशल प्रशिक्षण योजना भी लागू किए जाने की तैयारी है, जिसके जरिए रिटायर्ड अग्निवीरों को कई क्षेत्रों में रोजगार सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सम्बंध में जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
आवश्यकता होने पर आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री का कहना है कि यदि अग्निवीरों के लिए एक्ट बनाने की जरूरत महसूस हुई तो विधानसभा में लाकर एक्ट भी बनाया जाएगा।