Junior Asian Badminton Championships: राज्य से 04 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

20 से 25 अगस्त चीन के चेंग्दू शहर में होने वाली जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप (एबीसी) में उत्तराखंड के चार खिलाड़ी देश का प्रतिनधित्व करेंगे। इसमें दो खिलाड़ी आन्या बिष्ट व अभिनव कंडारी देहरादून से और दो खिलाड़ी एंजेल पुनेरा पिथौरागढ़ व योगेश सिंह का चयन हुआ हैं।

जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप चेंग्दू में 20 से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। बता दें, आन्या बिष्ट व एंजेल पुनेरा का चयन बालिका वर्ग अंडर-17 के डबल्स के लिए किया गया गया है। जबकि बालक वर्ग में अभिनव व योगेश का अंडर-17 डबल्स के लिए चयन हुआ है।

दून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल प्रबंध निदेशक ने बताया कि, 18 से 21 जुलाई बंगलूरू में आयोजित जूनियर एबीसी के शटलर आन्या व एंजेल प्रतियोगिता अंडर-17 वर्ग के लिए भारतीय टीम का चयन किया गया। जबकि बालक वर्ग में अंडर-17 में अभिनव कंडारी युगल प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, आन्या बिष्ट के पिता विजय बिष्ट ने कहा कि, इस बार बेटी देश के लिए पदक जीत प्रदेश का नाम रोशन करेगी। वहीं, अभिनव कंडारी की मां रेणुका ने बताया, अभिनव छठी कक्षा से ही बैडमिंटन खेल रहे हैं। उसने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि एबीसी में अभिनव पदक हासिल करेंगे।
https://regionalreporter.in/government-will-provide-reservation/

https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=GZO3W7_NzMSptH5Y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: