सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का बनाया World Record
भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम “डेयरडेविल्स” ने 20 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए चलती मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
इस अद्वितीय प्रदर्शन में 7 मोटरसाइकिलों पर 40 लोगों की टीम ने 20.4 फीट ऊंचे पिरामिड का निर्माण किया और विजय चौक से इंडिया गेट तक 2 किलोमीटर की दूरी तय की।
“डेयरडेविल्स” भारतीय सेना की सिग्नल कोर की टीम है, जिसका शानदार प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की लंबी विरासत है। इस नई उपलब्धि के साथ, टीम अब 33 विश्व रिकॉर्ड्स का दावा करती है, जिनमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज रिकॉर्ड्स शामिल है।
भारतीय सेना ने दिखाई ताकत-सक्षमता
1935 में स्थापित ‘डेयरडेविल्स’ ने अब तक भारत भर में 1,600 से अधिक मोटरसाइकिल प्रदर्शन किए हैं। उनके प्रदर्शन ने गणतंत्र दिवस परेड, सेना दिवस परेड और कई मिलिट्री टैटू जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।
उनकी प्रतिबद्धता और अद्वितीय कौशल ने न केवल भारतीय सेना की क्षमता को प्रदर्शित किया है, बल्कि लाखों लोगों को प्रेरित भी किया है। ‘डेयरडेविल्स’ का यह रिकॉर्ड उनके साहस, अनुशासन और उत्कृष्टता का एक और प्रमाण है।
यह उपलब्धि भारतीय सेना की ताकत और सक्षमता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का एक और गौरवशाली उदाहरण है।
गणतंत्र दिवस परेड पर 10,000 विशेष अतिथि आमंत्रित
इस बीच, राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में ‘जनभागीदारी’ बढ़ाने के उद्देश्य से, 26 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।
विविध पृष्ठभूमि वाले ‘स्वर्णिम भारत’ के इन वास्तुकारों में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं।
उत्तराखण्ड की लोकझांकी हुई तैयार
उत्तराखण्ड राज्य की झांकी में इस बार झांकी के अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट को बनाते हुए उत्तराखंडी परिधान में महिला को दिखाया गया है।
झांकी के मध्य व पिछले भाग में साहसिक खेलों जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बन्जी जम्पिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइम्बिंग को दिखाया गया है। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी।