- कनालीछीना विकासखंड के 72 बच्चों ने प्रतिभाग किया 60 बच्चों का हुआ चयन
- विकासखंड डीडीहाट के 108 बच्चों ने प्रतिभाग किया 59 बच्चों का हुआ चयन
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में विकासखंड कनालीछीना लगातार चौथे साल भी पहले स्थान पर रहा। डीडीहाट विकासखंड दूसरे स्थान पर रहा।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में कनालीछीना विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के 72 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 60 बच्चों का चयन इस छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ, जिसमें 83 प्रतिशत प्रतिभागी योजना का लाभ लेने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार विकासखंड डीडीहाट के 108 बच्चों ने प्रतिभाग किया और 59 बच्चों ने उदीयमान छात्रवृत्ति योजना में सफलता प्राप्त की और दूसरे स्थान पर रहा।

दोनों विकासखण्डों में कुल 119 बच्चों का चयन हुआ है । इन चयनित प्रतिभागियों को इस वर्ष प्रतिमाह एक हजार पांच सौ रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी।
विकासखण्ड कनालीछीना और डीडीहाट के खिलाड़ियों के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय प्रतियोगिता में चयनित विद्यालयों सभी शिक्षकों खण्ड शिक्षा अधिकारी कनालीछीना हिमांशु नौगाई के मार्गदर्शन एवं नियमित अनुश्रवण को जाता है।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एन डी पन्त, ब्लॉक स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर कनालीछीना गौरव पंत और हीराचंद राजन तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महिमन सिंह, ब्लॉक् स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डीडीहाट किशोर साह और वीरेंद्र कन्याल द्वारा निर्देशानुसार धरातल पर काम करते हुए योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डीडीहाट विधानसभा के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने सभी बच्चों, अविभावकों, खंडशिक्षा अधिकारी और शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कमियों को तरासकर आगे बढ़ने का करें प्रयास : बीईओ हिमांशु
खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, भविष्य में भी उक्त योजना का लाभ विकासखंडों से चयनित शत-प्रतिशत बच्चे प्राप्त कर सकें उसके लिए जहां पर भी कमियां रह गई है उन पर फोकस कर बच्चों को आगे बढ़ने का प्रयास किया जाएगा जिससे बच्चे खेलों में भी अपने करियर को बनाने की ओर बढ़ सकें।
उल्लेखनीय है कि कनालीछीना के खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौंगाई के पास डीडीहाट विकासखंड का भी कार्यभार है। हिमांशु नौंगाई के नेतृत्व में दोनों विकासखंडों में शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल हो रही हैं।
