रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक प्रमुख धाम बदरीनाथ के मुख्य पुजारी के नाम की घोषणा कर दी गई है। वर्तमान पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूद्री की जगह अमरनाथ नम्बूद्री लेंगे।
अमरनाथ नम्बूद्री 15 जुलाई से भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना प्रारंभ करेंगे। ईश्वर प्रसाद नम्बूद्री के त्याग पत्र देने के बाद अमरनाथ नम्बूद्री मुख्य पुजारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
https://regionalreporter.in/soldiers-were-honored-with-gallantry-awards/
14 जुलाई को होगा नए रावल का तिलपात्र
गौरतलब है कि वर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूद्री पारिवारिक कारणों और स्वास्थ्य अनुकूल न होने की वजह से त्यागपत्र देंगे। उसके बाद 14 जुलाई को नए रावल अमरनाथ नम्बूद्री का तिल पात्र होगा। उसके अगले दिन 15 जुलाई से नए रावल बदरीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना करेंगे।