09-10 जनवरी को मास्टर ट्रेनर द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों में प्रशिक्षण शुरू

समान नागरिक संहिता पोर्टल रजिस्ट्रेशन शुरू

समान नागरिक संहिता पोर्टल रजिस्ट्रेशन को लेकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा 09 व 10 जनवरी को जनपद के सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू की जा रही है। इस संबंध में प्रशासनिक इकाइयों को यूसीसी पोर्टल पर मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए जाने संबंधी प्रशिक्षण जनपद के सभी विकासखण्डों में दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 09 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर कुलदीप नेगी द्वारा, पोखरी ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र रावत द्वारा तथा दशोली व नन्दानगर का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार दशोली में मास्टर ट्रेनर मदन सिंह मधवाल द्वारा दिया जाएगा।

10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से ज्योर्तिमठ ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर जयदीप किशोर द्वारा तथा गैरसेंण ब्लॉक सभागार में मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र रावत द्वारा व नारायणबगड, थराली, देवाल ब्लॉक का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार थराली में मास्टर ट्रेनर मदन सिंह मधवाल द्वारा दिया जाएगा।

प्रशिक्षण में जनपद के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार तथा उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले कार्मिक, उप निबन्धक, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगें।

प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी/कार्मिकों की उपस्थित अनिवार्य रूप से ली जायेगी। यू.सी.सी. प्रशिक्षण से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश अनुमन्य नहीं होगा।

https://regionalreporter.in/nainital-high-court-banned-khadiya-mining-in-entire-bageshwar/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=_pnwcZzyyjVadtRL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: