ऑनलाइन पोर्टल से आसानी से मिल सकेगी होमस्टे बुकिंग
भविष्य में वेलनेस सेंटरों को होमस्टे के साथ जोड़ने की भी है योजना
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
देश का पहला ऑनलाइन होमस्टे बुकिंग पोर्टल उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब होमस्टे के लिए बुकिंग https://uttarastays.com/ वेबसाइट पर की जा सकती है। किसी भी राज्य में पर्यटन विभाग द्वारा यह पहली ऐसी पहल है जहां राज्य प्रायोजित होमस्टे बुकिंग पोर्टल लान्च किया गया है।
प्रदेश में इस वक्त 5000 से ज्यादा होम स्टे पंजीकृत हैं। प्रत्येक होम स्टे का नाम, पता, फोन नंबर आदि की सूचना पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभी तक इन होम स्टे की बुकिंग की कोई केंद्रीयकृत व्यवस्था नहीं थी। लेकिन, अब ऑनलाइन पोर्टल ‘उत्तरा स्टे’ को जल्द ही लांच करने की तैयारी है जिसके माध्यम से होमस्टे का पंजीकरण साथ ही होमस्टे की फोटो अपलोड की जाएगी व कस्टमर द्वारा रेटिंग भी की जा सकेगी।
सचिव पर्यटन/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद श्री सचिन कुर्वे ने बताया कि राज्य में होमस्टे के बुनियादी ढांचे को सुदृद्ध बनाने हेतु यह तीन-आयामी रणनीति, जिसमें सब्सिडी के माध्यम से सहायता, होमस्टे मालिकों को कौशल प्रशिक्षण और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम बुकिंग एक मील का पत्थर साबित होगी।
















Puran Chand dhaulakhandi
Ydi aap ko acha lge to kripa kr local transportation jo garwal mandal ke antrgat aane wale vahan hai or jo taxi ya local car ye log yatriyon ko vahan pe baithne ko majboor kr dete hai na unhe dusre vahan pe baithne dete hai or na he time pe apni car le jate h bahot time waste hota hai…kabhi local taxi stand pe Jake dekhiye. Ye mera anubhav hai garwal mandal ke admin ka kaam tha local franchise he kr rhi hai aisa lgta hai…