रूद्रप्रयाग नरकोटा में निमार्णाधीन सिग्नेचर ब्रिज हुआ ध्वस्त

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड में ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के समीप नरकोटा गांव में ऑल वेदर सड़क पर बन रहा राज्य का पहला सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरूवा, 18 जुलाई को ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे पर रूद्रप्रयाग के कुछ आगे नरकोटा में निमार्णाधीन सिग्नेचर ब्रिज का हिस्सा ढहा, तो उस दौरान उसके अगल- बगल मजदूर मौजूद थे। लेकिन, ब्रिज के टूटने की आहट समझते ही वे वहां से भाग गए, इससे वह सुरक्षित बच गए

110 मीटर की लंबाई वाले इस मोटरपुल की ऊंचाई तकरीबन 40 मीटर तक है। सिग्नेचर ब्रिज आॅल वेदर सड़क परियोजना के तहत निर्मित किया जा रहा था। ब्रिज लगभग 70 करोड़ की लागत से बन रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज के निर्माण को लेकर शुरू से ही कई सवाल खड़े होते आए हैं। इससे पहले जुलाई 2022 में भी ब्रिज की शटरिंग को नुकसान पहुंचा था।

https://regionalreporter.in/devprayag-me-pkda-gaya-guldar/
https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=NjAXwgBA9beT2Lav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: