दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने अब भारत में आधिकारिक तौर पर दस्तक दे दी है। मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में टेस्ला का पहला शोरूम खोला गया। इस मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोरूम का उद्घाटन किया और कहा – “Tesla, Welcome to India!”
इस शोरूम के खुलने के साथ भारत में टेस्ला के कार प्रेमियों के लिए एक बड़ा इंतजार खत्म हुआ है।
क्या टेस्ला भारत में कार बनाएगी?
इस सवाल को लेकर पहले से काफी चर्चाएं थीं, लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल टेस्ला भारत में कारों का निर्माण नहीं करेगी। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि कंपनी की अभी सिर्फ गाड़ियां भारत में बेचने की योजना है। यानी टेस्ला भारत में शोरूम और बिक्री नेटवर्क खड़ा करेगी, लेकिन अभी उत्पादन या असेंबली प्लांट नहीं लगाएगी।
नई ईवी नीति से बढ़ी संभावनाएं
हाल ही में भारत सरकार ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) नीति का एलान किया है। इस नीति के तहत विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश करने पर आयात शुल्क में छूट और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
टेस्ला के CEO एलन मस्क पहले भी कह चुके हैं कि भारत में लगने वाला उच्च आयात कर उनकी सबसे बड़ी चिंता है। लेकिन नई नीति के आने के बाद उम्मीद बढ़ गई है कि टेस्ला आगे चलकर भारत में उत्पादन शुरू करने पर भी विचार कर सकती है।
पहले ही शुरू हो चुकी है तैयारी
इस साल की शुरुआत में ही टेस्ला ने भारत में कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी थी। तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि कंपनी जल्द भारत में कदम रखेगी। अब शोरूम खुलने के बाद यह तय हो गया है कि टेस्ला ने भारत को एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में चुना है।
भविष्य में टेस्ला यहां चार्जिंग स्टेशन, सर्विस नेटवर्क और दूसरी सुविधाएं भी विकसित कर सकती है।
टेस्ला का भारत आना सिर्फ एक कंपनी की एंट्री नहीं है, बल्कि यह भारतीय EV बाजार की तेजी से बढ़ती ताकत का संकेत है। भले ही शुरुआत में कंपनी सिर्फ बिक्री तक सीमित रहे, लेकिन सरकारी नीति और बढ़ती मांग को देखते हुए आने वाले वर्षों में टेस्ला भारत में उत्पादन या निवेश का बड़ा ऐलान कर सकती है।
