प्रकाश पर्व पर हुए आयोजन में पहुंचे हजारों लोग Thousands of people reached the event organized on Prakash Parv

नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में निकाली गई प्रभात फेरी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
गुरू नानक जयंती के पर्व पर श्रीनगर क्षेत्र में सुबह-सवेरे सिक्ख धर्मानुयायियों ने प्रभात फेरी निकाली। गुरूद्वारा परिसर में आयोजित भंडारे में शहर भर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने लंगर का प्रसाद लेकर गुरू नानक को याद किया। https://regionalreporter.in/nsha-nahi-rojgar-do/


नगर निगम क्षेत्र में गुरू नानक जयंती के अवसर पर पंजाबी व सिक्ख समुदाय के लोगों ने सुबह सवेरे प्रभात फेरी निकाली। इस मौके पर उनके द्वारा नानक जी के गीत ‘संतनाम पढ़ मंतर सुनया नानक आया, नानक आया ल तारण गुरु नानक आया’ गाया गया, जिससे नगर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।

सुबह 12 बजे से ही गुरूद्वारा परिसर में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर क्षेत्र के हजारों लोगों ने शिरकत कर गुरू नानक देव का स्मरण किया और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधक हरविंदर सिंह ज्ञानी, परविंदर सिंह, मनोज सिंह, रुचि बोरा, मोना नरूला, काका नरूला, हरीश बोरा, सुमन बंसल, अचला डुडेजा, राकेश डुडेजा समेत गुरू नानक के दर्जनों अनुयायियों ने शिरकत की।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: