25 ऐसे घायल, जो 75 प्रतिशत से अधिक हैं झुलसे
टैंकर ब्लास्ट के दौरान 18 टन गैस हुई लीक
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और मौत हुई हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है। शुक्रवार को जयपुर के अजमेर रोड पर हुए एक्सीडेंट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। वहीं, 7 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था।
विस्तार
दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास हुए एक्सीडेंट में झुलसे 35 लोग अब भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में शनिवार सुबह तक मौत का आंकड़ा 14 पहुंच चुका है। लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
हादसे में 25 घायल ऐसे हैं, जो 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे हैं। इसके कारण इन घायलों की अभी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
इधर, एसएमएस अस्पताल प्रशासन इन घायलों के इलाज में लगातार जुटा हुआ है। वहीं प्रशासन ने टैंकर ब्लास्ट प्रकरण को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी है।
इनमें 6 अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर एफएसएल टीम डीएनए सैंपल ले रही है। जिससे कई मृतकों की पहचान हो पाएगी।
18 टन गैस हुई लीक
गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि, पूरा इलाका देखते ही देखते आग के गोले में बदल गया।
40 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक
जयपुर के भांकरोटा में एक केमिकल टैंकर में भयानक विस्फोट हुआ। सुबह लगभग 6 बजे अजमेर हाईवे पर यह हादसा हुआ। विस्फोट के बाद लगी आग में 40 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, जिसमें एक स्लीपर बस भी शामिल है।
हाईवे किनारे स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में सड़कों पर खून और फटे हुए कपड़े नजर आए।
केंद्र और राज्य सरकार देगी मुआवजा
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भविष्य में ऐसे हादसों को किस तरह से रोकने के लिए विचार करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
इसके कुछ समय बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए अनुग्रह राशि की घोषणा की। पीएमओ की ओर कहा गया कि, प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायल को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।