जिला अस्पताल पौड़ी की प्रबंध समिति की पहली बैठक संपन्न

जिला अस्पताल पौड़ी की पहली प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने ओपीडी पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड निर्माण सहित अन्य सेवाओं के सुचारू संचालन हेतु कार्मिकों की आवश्यकता का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

इसके साथ ही दवाई, पेट्रोल, बिजली-पानी की व्यवस्था और अन्य आवश्यकताओं के लिए धनराशि आवंटन का भी प्रस्ताव रखा गया।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अस्पताल प्रशासन को दवाइयों, पेट्रोल और अन्य खरीददारी के लिए ₹10.50 लाख के बजट को स्वीकृति प्रदान की। इसमें दवाई खरीद, पेट्रोल व्यवस्था सहित अन्य खरीददारी हेतु प्रावधान किया गया।

बैठक में ओपीडी पंजीकरण और आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए आवश्यक कार्मिकों की नियुक्ति पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, लंबे समय से सेवारत कार्मिकों की तैनाती को लेकर निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी ने अस्पताल के बेहतर संचालन हेतु सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि अस्पताल को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से बातचीत कर सहयोग सुनिश्चित किया।

इस बैठक में सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार, सीटीओ गिरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/political-activities-intensified-to-capture-the-chair-of-councillor-from-the-chairman/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=sXv6dLyCDxIQ_pKX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: