अनूठी पहल : अभिभावकों और बच्चों ने एक साथ होली मनाया, स्कूल बना सांस्कृतिक केन्द्र

जगदीश कलौनी/पिथौरागढ़

जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड कनालीछीना के जूनियर हाई स्कूल कमतोली में ग्रामीणों ने रंगारंग होली का आगाज अपने पाल्यों और स्कूल शिक्षकों के साथ किया l

विद्यालय में संचालित यूथ एवं इको क्लब के तत्वावधान में और नवयुवक मंगल दल के सहयोग से आमलकी एकादशी के अवसर पर महिलाओं द्वारा विद्यालय में स्थित सांस्कृतिक वाटिका के आंवला वृक्ष पूजन के साथ शुरू किया l

विद्यालय की प्रधानाध्यापक लीला धामी, सरोज भट्ट, पार्वती देवी आदि के द्वारा परंपरागत पूजन के साथ होली का शुभारंभ कियाl इसके उपरांत उत्तर पथ साय ई रिसोर्स पर्सन ने बालिका शिक्षा बालिकाओं के अधिकार और संवेदीकरण पर प्रकाश डाला l

विद्यालय के शिक्षक, संस्कृति कर्मी डॉ. सीबी जोशी ने बताया की समाज में आज होली के के सकारात्मक पक्ष को जैसे होली गीत और जनमिलन की विद्यालय से शुरुआत करनी होगी l उन्होंने होली गीतों की विशेषता क्रम व शास्त्रीय पक्ष पर भी चर्चा कीl

इस अवसर पर कैप्टन जेसी भट्ट ने मातृ शक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि विद्यालय ने जिस तरह सांकृतिक रूप से होली को जो स्वरूप दिया है उसे हमें लगातार आयोजित करना होगा, इससे बच्चों में संस्कार विकसित होंगे l

जूनियर हाई स्कूल कमतोली में ग्रामीणों ने रंगारंग होली का आगाज

विद्यालय से प्रतिवर्ष एकादशी के दिन से हर साल होली का श्री गणेश होगा इसी कामना के साथ होली का विधिवत शुभारंभ हो गया l

मुंबई से आये प्रकाश भट्ट ने विद्यालय के आयोजन की प्रसंशा कर भविष्य में बच्चों को प्रोसाहित करने का वचन दिया। नवयुवक़ मंगल दल के अध्यक्ष किशोर भट्ट ने व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग दिया l

होली आयोजन में विजय लक्ष्मी देवी, उत्तरापथ सामाजिक समिति से कमला देवी, निर्मल पंत पुष्पा पंत, नरेश चंद्र, रेनू देवी, दमयंती देवी आदि उपस्थित रहे l

https://regionalreporter.in/womens-day-and-holi-milan-program-celebrated-by-cultural-art-forum-tilwara/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=tfwn8tTnADIopC-s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: