रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

आपदा राहत के बीच मंत्री–डीएम विवाद

उत्तराखंड आपदा से जूझ रहा है, लेकिन राहत कार्यों के बीच सियासत भी गर्माने लगी है। देहरादून जिले में दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी सविन बंसल के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया है।

राहत दौरे के दौरान टकराव

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में 16 सितंबर को आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। आपदा के बाद मंत्री और अफसर लगातार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे।

इस बीच मंत्री गणेश जोशी और डीएम सविन बंसल की अचानक मुलाकात हो गई। आमने-सामने आते ही मंत्री ने डीएम से तीखे लहजे में कहा— रंग-ढंग ठीक कर दे अपना।” जब डीएम ने पूछा, “क्या हुआ?”

तो मंत्री ने जवाब दिया कि “रात को मुख्य सचिव, गढ़वाल कमिश्नर और एसडीएम ने फोन उठा लिया, लेकिन जब मैंने सुबह मुख्यमंत्री के यहां फोन किया, तब आपने फोन उठाया।”

इसके बाद डीएम सविन बंसल ने मंत्री को नमस्ते किया और बिना कुछ कहे वहां से चले गए।

मंत्री की नाराजगी और डीएम की प्रतिक्रिया

मंत्री ने आरोप लगाया कि बीती रात आपदा के समय उनका फोन जिलाधिकारी ने नहीं उठाया, जबकि मुख्य सचिव, गढ़वाल कमिश्नर और एसडीएम सबने रिस्पॉन्ड किया।

इस पर डीएम ने मंत्री को नमस्कार किया और चुपचाप वहां से चले गए। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया ने जब मंत्री गणेश जोशी से वीडियो पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार के मंत्री अफसरों से उलझने में लगे हैं, जबकि जनता राहत की बाट जोह रही है।

https://regionalreporter.in/mp-anil-baluni-and-mla-vinod-kandari-narrowly-escaped/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=B6g5cV4CV6jKQQDf
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: