ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में प्रभारी प्राचार्या डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में आगामी छात्रसंघ चुनाव की तैयारी हेतु छात्रसंघ निर्वाचन समिति की एक बैठक आहूत की गई जिसमें छात्रसंघ चुनाव 2024-25 के शांतिपूर्ण निष्पादन हेतु चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के अग्रलिखित प्रमुख बिंदु शामिल थे समयबद्ध निर्वाचक नियमावली तैयार करना, परिचय पत्र उपलब्ध कराना तथा चुनाव पूर्व सभी आवश्यक प्रपत्र तैयार करना आदि।
इस अवसर पर छात्रसंघ निर्वाचन समिति के संयोजक डॉ. मुहम्मद इलियास, समिति सदस्य डॉ सुबोध, डॉ सोनिया, डॉ ओम प्रकाश, डॉ अदिल कुरैशी, संदीप सिंह, दीपक सिंह उपस्थित रहे।