दिल्ली में मनोहर लाल खट्टर ने सीईएसएल के ‘ईवी एज ए सर्विस’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने की दिशा में सहायक
जल्द ही सरकारी ऑफिस में होगा इलेक्ट्रिक कारों का प्रयोग

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीईएसएल के ‘ईवी एज ए सर्विस’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने साइकिल चलाई और एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी चलाया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए ई-वाहन एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन बनाया जाएगा।

विस्तार

केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन संचालित एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) की सब्सिडियरी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने रविवार, 10 नवम्बर को ‘ईवी एज ए सर्विस’ कार्यक्रम के तहत ‘ईवी रैली‘ को हरी झंडी दिखाई।

भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में इसका उद्घाटन किया गया। यह प्रोग्राम केंद्र व राज्य सरकारों के मंत्रालयों/विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) और संस्थानों में इलेक्ट्रिक कारों को अपनाने की गति बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है।

अगले दो साल में 5,000 ई-कारें चलाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ सीईएसएल के ‘ईवी एज ए सर्विस’ प्रोग्राम के माध्यम से सरकारी सेक्टर में ईवी की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों के लिए परिचालन से जुड़ी अपनी जरूरत के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ ई-कारों का चयन कर पाना संभव होगा। यह पहल न केवल पर्यावरण को लेकर सरकार के लक्ष्य का समर्थन करती है, बल्कि 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने की दिशा में भी सहायक है।

गौरतलब है कि, सीईएसएल ने अब तक पूरे भारत में करीब 2000 ई-कारें उपलब्ध कराई हैं और करीब 17,000 ई-बसों को उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम कर रही है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ईवी एज ए सर्विस’ कार्यक्रम के तहत ‘ईवी रैली’ को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली में इस पहल की जरूरत: मनोहर लाल खट्टर

इस इवेंट के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “हमने उद्योगों, निर्माण और परिवहन के माध्यम से कृत्रिम रूप से वातावरण में कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा बढ़ा दी है, जो प्रदूषण को बढ़ाने में योगदान दे रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए हमने कई सुविधाएं शुरू की हैं, उनमें से एक ई-वाहन है।”

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली जैसी जगह को इस तरह की पहल की जरूरत थी। पहले चरण में हम सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगे, जिसमें सरकारी अधिकारियों के वाहन भी शामिल हैं।

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किए गए इस खास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आज ‘ईवी एज़ अ सर्विस’ कार्यक्रम को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

यह परिवर्तनकारी पहल सरकारी क्षेत्र में ईवी की बढ़ती मांग को संबोधित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसका महत्वाकांक्षी लक्ष्य अगले दो वर्षों में 5,000 ई-कार तैनात करना है।

ईवी प्रदर्शनी का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान एक ईवी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ और ईवी रैली भी निकाली गई, जिसमें ई-बाइसिकिल, इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया, ई-ट्रैक्टर, ई-मोबाइल चार्जिंग वैन, ई-कार्गो पिकअप, ई-बस और ई-ट्रक समेत विभिन्न सेगमेंट के 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों ने हिस्सा लिया।

बता दें कि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई है और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 335 दर्ज की गई। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मुद्दे पर संबंधित विभागों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

https://regionalreporter.in/here-wasps-attacked-children-returning-home-from-school/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=iW5eecej2_H3Fx9k
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: