रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नैनीताल फिल्ममेकर की ‘द मिस्टीरियस शेफर्ड’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड

नैनीताल के अवार्ड्विन्निंग फिल्मेकर संजय सनवाल की  फिल्म द मिस्टेरियस शेफर्ड को नवादा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला है।

Test ad
TEST ad

इस फेस्टिवल में विभिन्न कैटेगरी के लिए 1800 फिल्मों से अधिक फिल्मों का आवेदन हुआ था। इस फिल्म का पोस्टर पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने देहरादून में रिलीज किया था। यह फिल्म बुग्यालों में रहने वाले ग्वालों की जीवन शैली पर आधारित है।

इनमें मुख्य किरदार नैनीताल के हंसराज साह ने निभाया है। इससे पूर्व फ्री टिकट, पूनम, कन्नू जैसी फिल्मों की सफलता के लिए फिल्मेकर संजय सनवाल कई अवार्ड से नवाजे गए हैं।

संजय सनवाल एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं। अपनी विभिन्न फिल्मों के लिए 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेता, उनकी फिल्म कन्नू, बाल श्रम पर एक फिल्म 2023 में कान्स में थी।

एक फ्रीलांसर, लेखक/निर्देशक, वह कहानियां, स्क्रिप्ट, स्क्रीन और अवधारणाएं लिखते हैं। विज्ञापन-फिल्मों, साहसिक फिल्मों, लघु फिल्मों और अन्य प्रारूपों पर फिल्मों के निर्माता, वह ऐसे विनिर्माण ग्राहकों की तलाश करते हैं जो बाजार में अपने उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए विज्ञापन-फिल्में और कॉर्पोरेट फिल्में चाहते हैं, वह वैश्विक स्तर पर फिल्म समारोहों के लिए फिल्में बनाते हैं।

उन्होंने रजित कपूर और मीता वशिष्ठ अभिनीत एक फिल्म ‘पूनम’ बनाई है। 2023 में बाल श्रम पर एक फिल्म उनकी फिल्म कन्नू के साथ कान्स फिल्म समारोह में उपस्थिति थी। वह समारोहों और पुरस्कारों के लिए लघु फिल्में बनाते हैं

https://regionalreporter.in/a-huge-fire-broke-out-in-ddhat-pwd-office/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=LGklbdAHVjq-iUJa
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: