नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में 19 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के विजयनगर वार्ड में 19 वर्षीय लड़की ने फाँसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के अनुसार, विजयनगर गदेरा वार्ड में राजकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली आईशा अपनी बड़ी बहन अर्चना के साथ किराए में रहती थी।

कल रात खाना खाने के बाद दोनों बहनों अलग-अलग कमरे में सोने चली गई। सुबह जब काफी देर तक आईशा नहीं उठी तो उसकी बड़ी बहन अर्चना ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

इसके बाद आईशा के नम्बर पर कॉल की तो भी कोई जवाब नहीं उठाया। तब घबराते हुए उसने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक और कुछ बगल पड़ोसी कमरे पर पहुँचे और आईशा को आवाज दी लेकिन कोई आवाज नहीं आई।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना अगस्त्यमुनि को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के दरवाजा खोलने पर आईशा को फंदे से लटकता समने पाया।

पुलिस ने आईशा के शव को उतारकर पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हालाँकि मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। 19 वर्षीय मृतका आईशा पुत्री सुरेंद्र सिंह उछोली ग्राम किरोड़ा की निवासी है।

https://regionalreporter.in/independent-candidate-aarti-bhandari-is-leading-from-municipal-corporation-srinagar/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=PpC6VUo6lR9U3_wk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: