शिक्षा और पारिवारिक दृष्टिकोण से महिला की आत्मनिर्भरता का मार्ग खुलता है: स्वाति सिंह

महाविद्यालय नरेंद्र नगर में ‘महिला सशक्तिकरण’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

महाविद्यालय नरेंद्र नगर में शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से ‘महिला सशक्तिकरण’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आयोजित करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्ययोजना संयुक्त रूप से सम्पन्न की गई।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पूर्व आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक नरेंद्र नगर शाखा की उप-प्रबंधक स्वाति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, “शिक्षा और पारिवारिक दृष्टिकोण से महिला की आत्मनिर्भरता का मार्ग खुलता है, जिसका परिणाम सशक्तिकरण के रूप में परिलक्षित होता है।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर की प्रतिसार निरीक्षक निर्मला राणा ने कहा कि “छात्र कहां और कैसे पढ़ रहे हैं ? यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि वह क्या पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानव मस्तिष्क (अपर ब्लॉक) को स्वस्थ रख कर सशक्तिकरण को प्राप्त किया जा सकता है।”

कार्यशाला की दूसरी विशिष्ट अतिथि उप प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक नरेंद्रनगर किरण मैठाणी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सर्वप्रथम महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास को जागृत करना होगा।

महाविद्यालय की वरिष्ठ लिपिक लक्ष्मी कठैत ने कहा कि, पहाड़ की नारी का नैसर्गिक व्यक्तित्व पहाड़ जैसा है। उन्होंने स्लोगन देते हुए कहा कि “पहाड़ की नारी हिम्मत ना हारी।”

डॉ रंजीता जौहरी ने कहा कि पुरुषों के सहयोग से ही महिलाएं सशक्त हो सकती हैं।

अपने संबोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय महर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य समिति सदस्यों तथा महिला प्राध्यापिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि स्वाति सिंह, विशिष्ट अतिथि निर्मला राणा, किरण मैठाणी का बैच अलंकरण, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ, सम्मान पत्र एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

समिति ने कॉलेज प्राध्यापिका डॉ सुधा रानी कॉलेज कार्मिक लक्ष्मी कठैत एवं अजय पुंडीर का भी बैच अलंकरण स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के लिए छात्रा सुनीता थापा, निर्मल कैन्तुरा एवं नीति रावत को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में छात्रा नीतू, सुनीता एवं आयुषी गंगोटी को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के संयोजक डॉ संजय कुमार एवं जन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज फोन्दणी ने सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के समेत कॉलेज कार्मिक विशेष रूप से मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/entrepreneurship-workshop-at-government-post-graduate-college-joshimath/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=51ZJjd25cSF2mGG3
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: