अमेर‍िका आतंकी हमला: न्‍यू ईयर मना रहे लोगों पर चढ़ाई कार

न्यू ऑरलियन्स कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुआ हमला
अमेरिका की सेंट्रल एजेंसी FBI कर रही हमले की जांच
हमलावर के ट्रक से ISIS का झंडा मिला है

अमेरिका में न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 15 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। यह जानकारी शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने दी।

हमलावर ने पहले जश्न में शामिल लोगों को ट्रक से कुचलने की कोशिश की, इसके बाद ट्रक से उतर कर भीड़ पर अंधांधुध फायरिंग भी की।

इस आतंकवादी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दो पुलिस वालों समेत 30 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

अब न्यू ऑर्लियंस पुलिस के साथ साथ अमेरिका की सेंट्रल एजेंसी FBI इस हमले की जांच कर रही है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में कार के भीड़ में घुसने से 15 लोगों की मौत 

ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रक से कुचलना चाहता था हमलावर

न्यू ऑर्लियंस के पुलिस चीफ एन किर्कपैट्रिक ने कहा, ”इस हमले की शुरुआत तड़के लगभग सवा तीन बजे हुई। एक शख़्स बड़ी तेज़ रफ़्तार से पिक अप ट्रक लेकर बॉर्बन स्ट्रीट में भीड़ के बीच जा घुसा। वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रक से कुचलना चाहता था। ये वारदात शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाने की वजह से नहीं हुई।”

उन्होंने कहा, ”हमारे पास अभी जो जानकारी है उसके मुताबिक ये बेहद पेचीदा और गंभीर हमले का मामला है। ये बहुत त्रासद घटना है। मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि इस शख्स ने बॉर्बन स्ट्रीट पर बाहर लोगों की जान ले ली।”

कौन था हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार

FBI के मुताबिक, जब्बार टेक्सस का रहने वाला अमेरिकी नागरिक और सेना का रिटायर्ड सैनिक था। उसके वाहन के ट्रेलर हिच पर ISIS का झंडा मिला है। ऐसे में FBI यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या जब्बार का किसी आतंकवादी संगठन से संबंध था।

FBI की न्यू ऑरलियन्स फील्ड ऑफिस की असिस्टेंट स्पेशल एजेंट इंचार्ज एलेथिया डंकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जब्बार ने अकेले ये काम किया है। इसके पीछे कोई आतंकी गुट हो सकता है।

जब्बार ह्यूस्टन में काम करने वाला एक रियल एस्टेट एजेंट था और उसने सेना में आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम किया था।

लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील

नए साल के जश्न के दौरान हुए हमले के बाद शुगर बाउल को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। हमले के बाद लुइसियाना के गवर्नर ने लोगों से फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहने की अपील की है।

उन्होंने कहा लोगों को फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहना चाहिए। वहां एक ट्रक चालक द्वारा किए गए घातक हमले की जांच की जा रही है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर ट्रक में विस्फोट

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 1 जनवरी को एक दूसरे हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, 7 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दरअसल, डॉनल्ड ट्रंप के होटल लास वेगास होटल के बाहर एक टेस्ला ट्रक में विस्फोट हो गया।

इस हादसे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि एजेंसियां ​​इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या न्यू ऑरलियन्स ट्रक हमले और टेस्ला विस्फोट के बीच कोई संबंध है? वहीं एलन मस्क ने कहा कि उनकी टीम भी इस संबंध में जांच कर रही है।

https://regionalreporter.in/start-up-manastu-space-successfully-tests-vyom-2u/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=Z00g89fJZrO2VRIs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: