स्टार्ट-अप मनस्तु स्पेस ने व्योम 2यू’ का किया सफल परीक्षण

मुंबई स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप मनस्तु स्पेस ने पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरीमेंटल मॉड्यूल-4 पर अपने स्व-निर्मित थ्रस्टर ‘व्योम 2यू’ का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण नए साल की पूर्व संध्या पर किया गया।

विस्तार

स्पाडेक्स उपग्रहों को प्रक्षेपित करने वाले पीएसएलवी-सी60 रॉकेट के चौथे चरण वाले पीओईएम-4 प्लेटफार्म को 350 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक कक्षा में स्थापित किया गया है, जहां से इसरो की कई प्रयोगशालाएं, स्टार्ट-अप और शैक्षम्पिक संस्थान कक्षा में प्रयोग करेंगे।

मनस्तु स्पेस के संस्थापक और सीईओ तुषार जाधव ने बताया, हमने नए साल की पूर्व संध्या पर पीओईएम-4 पर अपने ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम ‘व्योम-2यू’ का परीक्षण किया।

उन्होंने कहा, 30 सेकेंड तक ‘थ्रस्टर’ के परीक्षण से पीएसएलवी पीओईएम- 4 प्लेटफॉर्म 24 डिग्री तक झुक गया। इससे 0.5 डिग्री प्रति सेकंड का कोणीय वेग उत्पन्न हुआ, जिसके बाद ऑनबोर्ड सिस्टम ने सहजता से नियंत्रण हासिल कर लिया।

https://regionalreporter.in/three-warships-will-join-the-navy-on-january-15/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=SoBheSOaQtPAALkJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: