Sheep herders of Kedar Valley बुग्यालों के लिए विदा हुए केदार घाटी के भेड़ पालक

छह माह निचले क्षेत्रों में तथा छह माह रहते हैं बुग्यालों में

देवकण्डी संग भावुक माहौल में लेते हैं ग्रामीणों से विदा

लक्ष्मण सिंह नेगी

ऊखीमठ: केदार घाटी के सीमान्त गांवों के भेड़पालक छ: माह सुरम्य मखमली बुग्यालों के प्रवास के लिए रवाना हो गये हैं। भेड़पालकों के गांवों से विदा होने पर ग्रामीणों ने भावुक क्षणों के साथ भेड़पालकों को विदा किया। भेड़ पालकों के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होने पर देवकंडी भी भेड़पालकों के साथ रवाना हो गयी है।

देवकंडी में भेड़पालकों के अराध्य सिद्धनाथ विराजमान रहते हैं। छ: माह बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़पालकों का जीवन किसी साधना से कम नहीं रहता है तथा छ: माह बुग्यालों में प्रवास के दौरान भेड़पालकों को अनेक पौराणिक, आध्यात्मिक परम्पराओं का निर्वहन करना पड़ता है। छ: माह सुरम्य मखमली बुग्यालों में प्रवास करने के बाद भेड़पालक दीपावली के निकट गांवों को लौटते हैं।

जानकारी देते हुए मदमहेश्वर घाटी बुरूवा गाँव के भेड़पालक बीरेन्द्र सिंह धिरवाण ने बताया कि चैत्र में फुलारी महोत्सव के बाद घोघा विसर्जन के बाद भेड़पालकों के मन में हिमालयी क्षेत्रों के लिए रवाना होने की लालसा मन में जागृत होने लगती है\ https://regionalreporter.in/seva-internationals-fuelly-kauthik/

बुग्यालों के प्रवास के लिए रवाना भेड़

प्रधान सरोज भटट् ने बताया कि केदार घाटी के सीमान्त गांवों में भेड़पालन की परम्परा युगों पूर्व की है। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष मदन भटट् का कहना है कि भेड़पालकों का छ: माह बुग्यालों का प्रवास किसी साधना से कम नहीं है क्योंकि बुग्यालों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है! भेड़ पालक प्रेम भटट् ने बताया कि भेड़पालक व प्रकृति एक दूसरे के पूरक है तथा भेडो़ के बुग्यालों में विचरण करने से बुग्यालों की सुन्दरता बढ़ती है!

योगेन्द्र भटट् ने बताया कि भेड़पालक छ: माह बुग्यालों में प्रवास के दौरान सिद्धवा, विधवा व क्षेत्रपाल की नित पूजा – अर्चना करते हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष मनसूना अवतार राणा ने बताया कि भेड़पालक दाती व लाई त्योहार प्रमुखता से मनाते हैं। नव युवक मंगल दल अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी ने बताया कि यदि प्रदेश सरकार भेड़पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने की पहल करती है, तो युवाओं को भी भेड़पालन व्यवसाय में स्वरोजगार के अवसर मिल सकते हैं। महिला मंगल दल अध्यक्ष चन्द्रकला देवी ने बताया कि भेड़पालकों का गाँव से बुग्यालों की ओर गमन करने का समय बड़ा भावुक होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: