रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
जनपद टिहरी में एक महिला ने डोबरा-चांठी पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कुछ दूर आगे से बरामद कर लिया है। टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के ओण पट्टी के पणसूत गांव निवासी प्राची पत्नी संजय उनियाल बीते रोज अचानक डोबरा-चांठी पुल पर पहुंची। मृतका का परिवार मसूरी में रहता है। मृतका के दो बेटें हैं। तो वहीं पति होटल में नौकरी करते हैं।
घटना बीते दिन की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, महिला डोबरा-चांठी पुल पर पहुंची। महिला ने पुल के किनारे लगे लोहे के एंगल से झूलकर झील में छलांग लगा दी। बता दें इस दौरान पुल पर कोई मौजूद नहीं था। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम ओर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने महिला की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद कुछ दूरी से महिला का शव बरामद किया गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि मृतक महिला की उम्र 40 साल के लगभग है और वह मसूरी की रहने वाली हैं।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कार अनियंत्रित होकर गिरी खाई में
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तहसील डुण्डा के अंतर्गत सिंगोटी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा कि कार सड़क से नीचे गहरी खाई गिर गई। कार में एक व्यक्ति ही सवार था। जिसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन फत्ज् टीम रवाना हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई फिलहाल कार में सवार एक व्यक्ति के शव का रेस्क्यू किया गया है बाकी खोजबीन जारी है।
टनकपुर के स्टेडियम में युवक का शव गेट पर लटका मिला
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कुछ स्थानीय लोग स्टेडियम से गुजर रहे थे। इस दौरान स्टेडियम के गेट पर एक युवक लटका मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
टनकपुर के ग्राम सभा नायकगोठ निवासी विवेक भंडारी पुत्र देवेन्द्र भन्डारी उम्र 21 साल सुबह 6 बजे खेलने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर जा रहा था। सम्भावना जताई जा रही कि वह स्टेडियम के बंद गेट के ऊपर से चढ़कर स्टेडियम के अन्दर प्रवेश के दौरान अचानक वह गेट पर ही अटका रह गया। जिसके बाद स्टेडियम के समीप मौजूद लोगों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस ने युवक को नीचे उतारा और एंबुलेंस 108 से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी सीएमएस डा. वीके जोशी ने बताया कि 108 की मदत से मृत युवक को उप जिला चिकित्सालय में लाया गया था. जिसका पोस्टमार्टम किया गया है। युवक को देखने से अंदेशा लगाया जा रहा है कि अधिक रक्त बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।