प्रदेश में परिसीमन के बाद 37 नई ग्राम पंचायतें बनीं

7795 से बढ़कर 7832 हुई ग्राम पंचायतें
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में किया गया परिसीमन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

 राज्य में ग्राम पंचायतों के परिसीमन से 37 नई ग्राम पंचायतें वजूद में आ गई हैं। अब ग्राम पंचायतों की संख्या 7795 से बढ़कर 7832 हो गई है। पंचायतों के परिसीमन के बाद अब आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल इसी साल नवंबर तक है। चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों का परिसीमन कराया गया था।परिसीमन से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में ग्राम पंचायतों की संख्या घटी या बढ़ी है।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, परिसीमन से 50 ग्राम पंचायतें बढ़ी जबकि13 पंचायतें घटी हैं। इस प्रकार कुल 37 ग्राम पंचायतें बढ़ी हैं।

टिहरी गढ़वाल में सबसे अधिक 16 पंचायतें, उत्तरकाशी में 13, देहरादून में 8, चमोली में 5, ऊधमसिंह नगर में 4, बागेश्वर में 3 और चंपावत में एक पंचायत बढ़ी हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर 05, पौड़ी में 05, नैनीताल 01, टिहरी 01 व चमोली में 01 ग्राम पंचायत घटी है।

https://regionalreporter.in/two-day-startup-boot-camp-organized/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=dZy7r5BCelqz6ZAz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: