अल्मोड़ा सल्ट में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सल्ट की 14 साल की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए हैं। शनिवार 31 अगस्त को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय के बाहर रोड जाम की। साथ ही उप जिलाधिकारी सल्ट का घेराव भी किया। प्रदर्शनकारियों ने साफ किया है कि यदि शाम तक आरोपी को गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो आत्मदाह कर लेंगे।

जानकारी के मुताबिक, 24 अगस्त को सल्ट क्षेत्र की रहने वाली 14 साल की लड़की अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने जंगल में गई थी। तभी लड़की को अकेला देख वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। लड़की ने विरोध भी किया और वहां से बचकर भाग गई। इस दौरान लड़की के भाई भी वहां आ गए थे। जिन्हें भी नेता ने डराया धमकाया।

सल्ट मंडल के बीजेपी अध्यक्ष पर 14 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इसी के चलते बीजेपी ने आरोपी नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित भी कर दिया है। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस मामले में आरोपी नेता के खिलाफ राजस्व पुलिस मामला भी दर्ज कर चुकी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है।

अल्मोड़ा एसएसपी ने दिया बयान

वहीं, मामले में मौके पर पहुंचे अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहां कि ये सल्ट थाना क्षेत्र का मामला है। इसमे राजस्व पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 74 और 7/8 पॉस्को अधिनियम के तहत छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था। यह घटना 24 तारीख की बताई जा रही है। FIR पंजीकृत होने के बाद पुलिस क्षेत्र में आ चुकी है। पुलिस इसमें जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवा लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पीड़िता के पॉस्को कोर्ट में जो बयान दर्ज होने हैं, वह दर्ज करवाये जा रहे है। बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में जो बच्ची ने बयान दिए थे। उसमें उसने छेड़छाड़ व बेड टच बयान दिए थे।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-tourism-development-board-receives-silver-award/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ywhKLz_p-3T_BBXG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: