भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने गुरुवार, 08 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में उत्तरी मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर एगोरोव के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
21 वर्षीय भारतीय, एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान हैं।
अमन सहरावत ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में व्लादिमीर इगोरोव को टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से हराया।
अमन सहरावत का करियर कमाल का रहा है। महज 21 साल के पहलवान ने अब तक कई बड़ी प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीत चुका है। पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में वो गोल्ड जीते थे। इसी साल जाग्रेब में भी उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया था। बुडापेस्ट में वो सिल्वर मेडल जीते। 2022 में अमन ने 61 किलो वर्ग में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हालांकि ये खिलाड़ी अब 57 किलो वर्ग में खेलता है।