रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चोपता में विदेशी पर्यटकों पर हमला

होमस्टे संचालक पर लूट और मारपीट के आरोप

रुद्रप्रयाग जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चोपता से विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट, लूटपाट और जान से मारने की कोशिश की सनसनीखेज घटना सामने आई है।

बताया जा रहा है कि कुछ विदेशी यात्री पिछले चार दिनों से बंकर हाउस होमस्टे में ठहरे हुए थे। चेक-आउट के समय होमस्टे मालिक और उसके स्टाफ ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले के बाद विदेशी पर्यटकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मंडल पुलिस चौकी में शरण ली। वहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

एक पर्यटक ने आरोप लगाया कि होमस्टे संचालक ने उनके करीब 8 लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

मामला विदेशी पर्यटकों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह मामला गाइड और होमस्टे संचालक के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-secured-first-place-in-the-national-martial-arts-championship/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=rT_yakxfrdJ3cTrm
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: