मतदान की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने ली बैठक
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव पर उम्मीदवारों की सरगर्मियों के साथ ही प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। इसी संदर्भ में सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन तथा व्यय प्रेक्षक मनदीप पंवार ने आर ओ, एआरओ तथा नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र मतदाताओं, मतदान केंद्रों से जुड़ी तमाम जानकारियां अधिकारियों के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधान सभा में 102145 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से 52485 पुरूष, 49658 महिला तथा 02 थर्ड जेंडर हैं, जबकि 2566 सर्विस मतदाता हैं। 990 दिव्यांग तथा 85 आयु वर्ग से अधिक के 734 मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि अपने बूथ तक जाने में जिन दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को दिक्कत होगी, उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा देय होगी। कुल 210 मतदान स्थलों पर मतदान कराया जाएगा। 08 जोनल तथा 53 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। चुनाव की समस्त प्रक्रिया की वीडियो निगरानी के लिए 03 वीडियो निगरानी, 03 उड़नदस्ते, 06 स्थैतिक निगरानी तथा 01 वीडियो अवलोकन टीमें तैयार की गई हैं।
पूरी विधान सभा में 06 शेडो एरिया चिन्हित किए गए हैं, जिनमें कोई भी नेटवर्क नहीं है। इन मतदान स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है। 105 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की गई है।
बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय, नोडल अधिकारी व्यय लेखा मामूर जहां आदि उपस्थित थे।