बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नामांकन भरा BJP candidate Anil Baloni filled nomination


रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखण्ड के गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मंगलवार 26 मार्च को नामांकन कराया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तराखण्ड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तथा उत्तराखण्ड कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में उपस्थित थे।

नामांकन से पूर्व अनिल बलूनी ने अपने समर्थकों के साथ पौड़ी रामलीला मैदान से क्लेक्ट्रेट कार्यालय पौड़ी तक रोड शो किया, इस रोड शो में उनके साथ वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत तथा हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेता मनीष खंडूडी भी थे।


मंगलवार को अनिल बलूनी ने बीजेपी के ओर से नामांकन किया है जबकि बलूनी को चुनौती दे रहे कांग्रेस के दमदार प्रत्याशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल बुधवार 27 मार्च को नामांकन भरने जा रहे हैं। बलूनी पौड़ी जिले के नकोल गांव निवासी हैं लेकिन खांटि पहाडी नेता की तरह अभी तक वे आम जन के मन में पैठ नहीं बना पाए हैं। हालांकि बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ उनके सम्बन्धों को देखते हुए उनके पक्ष में बीजेपी द्वारा पूरा जोर लगाने की उम्मीद है। उनके नामांकन में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उपस्थिति बहुत कुछ बयां करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: