रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बॉबी पंवार पर ऊर्जा सचिव सुंदरम से अभद्रता करने का लगा आरोप

ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से विवाद पर बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से उनके कक्ष में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगा है। आरोप है कि सचिव ने अपने निजी सचिवों को बॉबी पंवार को बाहर निकालने के लिए कहा तो उसने उनके साथ भी धक्का मुक्की की।

विस्तार

वरिष्ठ निजी सचिव के मुताबिक, बुधवार शाम 6:25 बजे बॉबी दो साथियों के साथ सचिवालय में सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे थे। सचिव ने बॉबी पंवार को कमरे में बुलाया।

आरोप है कि कमरे में घुसते ही बॉबी ने साथियों के साथ मिलकर सचिव से दुर्व्यवहार किया। गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई।

सचिव ने स्टाफ को बुलाया तो बॉबी पंवार ने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की। सरकारी काम में बांधा पहुंचाने के साथ सचिवालय के बाहर देख लेने की धमकी तक दी।

आरोप है कि अपने चहेतों को यूपीसीएल में ठेके दिलाने का दबाव डालने पहुंचे बॉबी पंवार ने सचिव के स्टाफ से भी हाथापाई भी की। मामला सामने आने के बाद राज्य में आईएएस एसोसिएशन गुस्से में है।

वहीं दूसरी ओर बॉबी पंवार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

बॉबी पंवार व अन्य पर मुकदमा दर्ज

कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास महोदय व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई।

उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमा अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/share/v/vwwCLUyQ7sd6JPoV/

आरोपों को बॉबी पंवार ने बताया झूठ

आईएएस आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ विवाद और मुकदमा दर्ज होने के बाद बॉबी पंवार ने आज सुबह फेसबुक लाइव के माध्यम से अपना पक्ष जनता के सामने रखा। बॉबी पंवार ने कहा है कि उनके द्वारा बुधवार 6 नवंबर को सचिवालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात की गई।

इस दौरान उन्होंने एक महीने पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव के खिलाफ तमाम सबूत के साथ उनके भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की बात कही।

बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई न करते हुए अभी कुछ ही दिन पहले एमडी यूपीसीएल अनिल यादव को सेवा विस्तार दे दिया गया है।

उनका कहना है कि उनके द्वारा सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम से पूछा गया कि जब अनिल यादव पर भ्रष्टाचार के इतने आरोप हैं, तो आखिरकार उन्हें सेवा विस्तार क्यों दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा विस्तार को लेकर के जो आदेश हुए हैं, उनको भी विभाग द्वारा छुपाया गया है।

बॉबी पंवार का कहना है कि उनके द्वारा आर. मीनाक्षी सुंदरम से एमडी यूपीसीएल के सेवा विस्तार के आदेश की कॉपी मांगी गई। इस पर सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम द्वारा गलत शब्दावली का प्रयोग करते हुए कहा गया कि प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख लोग रहते हैं। क्या हम हर किसी को सेवा विस्तार का आदेश देते फिरेंगे।

बॉबी पंवार का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह केवल और केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार से जवाब चाहते हैं।

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बॉबी पंवार का कहना है कि पुलिस जांच करे और आर. मीनाक्षी सुंदरम के केबिन में लगे कैमरे में देखे कि वहां क्या हुआ।

बॉबी पंवार ने कहा कि मीनाक्षी सुंदरम से केवलल MD यूपीसीएल के भ्रष्टाचारों पर सवाल किया गया। उनके सेवा विस्तार का पत्र मांगा गया। लेकिन उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसका वह सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

https://regionalreporter.in/date-of-38th-national-games-declared-in-uttarakhand/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=ST8DRxPBY5wIQeg2
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: